Gold Silver

बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। नोखड़ा से अपने खेत पैदल जा रही महिला की बाइक से टक्कर लगने से मौत हो गई। इस संबंध में हदां थाने में परिवाद दिया गया है। नोखड़ा पूर्व सरपंच महेंद्र गिरि के अनुसार सोमवार को नोखड़ा निवासी महिला मिरगा देवी (80) दोपहर में अपने खेत मोडिया पैदल जा रही थी। इस दौरान हरचंद नायक निवासी मोडिया बाइक पर जा रहा था। हरचंद ने महिला को बाइक से टक्कर मारी जिससे महिला की मौत हो गई। जिसके बाद हरचंद मौके से फरार हो गया। ग्रामीण शव लेकर कोलायत पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा। इस सबंध में मृतका के भतीजे शैतान सिंह ने हदां थाने में परिवाद दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26