शहर में जगह जगह सीवरेज चौक, मौहल्लों में भरा पानी

शहर में जगह जगह सीवरेज चौक, मौहल्लों में भरा पानी

 

बीकानेर। शहर में एक तरफ बरसात का पानी एकत्रित हो रखा है वहीं दूसरी तरफ जगह जगह सीवरेज चौक हो जाने से पानी बाहर एकत्रित हो गये है। कई चैम्बरों के ढक्कन खुले रहने से आये दिन दुघटना होने की संभावना बनी रहती है। वार्ड ने 37 की लक्ष्मी कंवर हाड़ला पार्षद बताया कि कई बार महापौर को इस बारे में लिखित में कहा गया है कि आप वार्डा में जमा हो गया है और चैम्बरो के ढक्कर खुले रहने से रात के समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है कई बार ऐसे खुले ढक्कनों के कारण युवाओं की जान जा चुकी है इसके बाद भी निगम प्रशासन चेत नहीं रहा। है। इसको लेकर सोमवार को भाजपा नेता श्याम सिंह हाड़ला के नेतृत्व में निगम आयुक्त कार्यालय के आगे धरना लगाकर अपना विरोध जताते हुए कहा कि आयुक्त द्वारा अनदेख्री सौतले व्यवहार कर रहे है। निगम के आयुक्त ने वादा करके अब धनराशि का अभाव बताते हुए धनराशि नहीं होने की बात कहकर काम नहीं करवा सकते है। हाडला ने बताया कि जब तक हमारी मांगों को नहीं मानी जायेगी तब तक धरना रहेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |