
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर घायल






महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन यहां से करीब पांच किमी दूर राजमार्ग संख्या 62 पर रामबाग माइनर के पास शनिवार रात को एक पिकअप द्वारा बाइक को टक्कर मारने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक व घायल की पहचान रविवार को हो पाई।
जानकारी के अनुसार दो युवक बाइक पर सुरतगढ़ की तरफ जा रहे थे। रामबाग माइनर के पास बाइक को सामने से तेज गति से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक बुरी तरह कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीर भी घटना स्थल पर जमा हो गए व घायल युवक को महाजन अस्पताल भेजा वहीं मृतक के शव को सडक़ से दूर हटाया गया। महाजन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक व घायल की पहचान के लिए प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह मृतक की पहचान जैतसर क्षेत्र की किशनवाली ढाणी निवासी 22 वर्षीय सुरेंद्र मेघवाल पुत्र गंगाराम के रूप में हुई वहीं घायल युवक की पहचान समीर खां के रूप में हुई। मृतक युवक के चाचा पालाराम मेघवाल ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।


