Gold Silver

बीकानेर जैन महासभा के विनोद बाफना अध्यक्ष मनोनीत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैन महासभा, बीकानेर के विनोद बाफना अध्यक्ष मनोनीत किये गए। जैन महासभा , बीकानेर की आज दिगम्बर नसियां जी में हुयी साधारण सभा की बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने वर्ष 2023 -2025 के लिए विनोद बाफना के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्व सम्मती से स्वीकार किया गया। इससे पहले महामंत्री सुरेन्द्र जैन बादानी ने पूर्व साधारण सभा की कार्यवाही का वाचन किया जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने आय -व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया जिसे भी सर्व सम्मति से पारित किया। छाजेड़ ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सम्पूर्ण समाज का आभार ज्ञापित किया तथा बताया की जैन महासभा में मनाव की प्रक्रिया से चुनाव होते आये हैं। उन्होंने कहा की आज तक जैन महासभा के जितने अध्यक्ष हुए सभी प्रत्येक कार्यक्रम में साथ रहतें है , यह बहुत बड़ी विशेषता है। महामंत्री सुरेंद्र जैन ने तीन वर्ष के कार्यकाल में हुए कार्यों के बारे में बतलाते हुए सभी से क्षमायाचना की. नवनियुक्त अध्यक्ष को पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर , चम्पक मल सुराणा , इन्दरमल सुराणा , जयचंद लाल डागा ने पताका व माला पहनाकर विनोद बाफना का स्वागत किया व सहयोग देते रहने की बात कही। तेरापंथ समाज से अमरचंद सोनी , खतरगच्छ से अनिल सुराणा , शांत क्रान्त संघ से विनोद सेठिया , साधुमार्गी समाज से दिलीप कातेला, महावीर इंटरनेशनल से संतोष बांठिया , दिगम्बर समाज से धनेश जैनव जैन महासभा महिला मंडल एवं पवन छाजेड़ , जतन संचेती ,रतन छलानी , पीयूष लुनिया , विजय बांठिया इत्यादि उपस्थित सभी जैन महासभा के सदस्यों ने स्वागत करते हुए सहयोग करते रहने की बात कही। विनोद बाफना ने अपने स्वीकृति भाषण में कहा की जैन महासभा का अध्यक्ष बनाना एक बड़े सौभाग्य की बात मानता हूं आप लोगों ने जो मुझ पर भरोसा किया उसके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।

Join Whatsapp 26