
बीकानेर रेंज स्तर पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, बीकानेर से 18 उप निरीक्षक शामिल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस ने बड़े स्तर पर एसआई के तबादले किए है। आईजी बीकानेर ओमप्रकाश ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है। जिसमें रेंज के 63 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया है। जिनमें बीकानेर से 18 एसआई शामिल है। बीकानेर से सिरकौर, कासम अली, सविता डाल, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार, भंवरलाल, संजय सिंह, जय कुमार, हरपाल सिंह, मनजीत कौर, बलवंत सिंह, देवेन्द्र सोनी, राकेश स्वामी, रामचन्द्र सिंह, रूपाराम, बेगराम, महेन्द्र सिंह, अजय कुमार को श्रीगंगानगर-चुरू ओर हनुमानगढ़ भेजा गया है। इन सभी को एक ही थाने में तीन से चार वर्ष की ड्यूटी पूरी होने पर तबादले किए गए है।


