
राजस्थान में पेट्रोल व डीजल के भावों को लेकर आई बड़ी खबर







भारतीय तेल कंपनियों ने रविवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के नए दरें घोषित की हैं। इसके कारण कई शहरों में अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हो गया है। यह अलग बात है कि राजधानी नई दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में तेल की दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है लेकिन राजस्थान में इसका असर आया है। राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होकर 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे कम होकर 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
चार महानगरों में यह है नई दरें
तेल कंपनियों की जारी नई दरों की अनुसार राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है।
ऐसे चेक करें अपने शहर की कीमत
आप किसी भी शहर में अगर पेट्रोल और डीजल की दर जांचना चाहते हैं तो बस आपको एक मैसेज भेजना होगा। अब अगर HPCL के ग्राहक हैं तो आप HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर भेज दी। पेट्रोल और डीजल की दर आ जाएगी। इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आप RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेज दें। जानकारी आपकी मोबाइल में आ जाएगी और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज दें। कंपनी आपको नई कीमत भेज देगी।


