
सावन सोमवार पर स्कूलों की छुट्टी, बंद रहेंगे सभी स्कूल







उज्जैन। सावन के पहले सोमवार को सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी, प्राइवेट से लेकर सरकारी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, सावन के पहले सोमवार 10 छ्वरुङ्घ 2023 पर पूरी तरह छुट्टी की घोषणा होने से बच्चों से लेकर टीचर्स तक और पैरेंट्स में खुशी की लहर नजर आ रही है, क्योंकि बच्चे से लेकर बड़े तक सभी सावन के पहले सोमवार पर बेफिक्र होकर मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर सकेंगे और भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी में भी शामिल हो सकेंगे, अगर ऐसा पूरे सावन के हर सोमवार दिया जाए तो बेहतर रहेगा।
बाबा महाकाल की नगरी में सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को आ रहा है। इस दिन पूरे लाव-लश्कर के साथ पहली सवारी निकाली जाएगी। सवारी मार्ग में सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद व्यवस्था की है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने आदेश जारी किया है कि रविवार को सभी शासकीय-अशासकीय स्कूल खुलेंगे और सोमवार को अवकाश रहेगा। इस आदेश के विरोध में कांग्रेस ने कहा कि बीते 50 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ।
भगवान महाकाल की सावन की सवारियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों में रविवार की छुट्टी (सिर्फ नगर निगम क्षेत्र) को रद्द करते हुए स्कूल लगाने का निर्णय लिया है। सोमवार को अवकाश की घोषणा कर दी है। नगर निगम क्षेत्र के समस्त शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया है। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल संचालित होंगे। वहीं, इसके स्थान पर रविवार यानी 9 जुलाई को उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय-अशासकीय विद्यालय अपने निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगे। हालांकि इस मुद्दे पर स्थानीय राजनीति में भी उबाल आ गया है। जहां भाजपा इस इस निर्णय को सही करार दे रही है, वहीं कांग्रेस पुरजोर विरोध में जुटी है।
सोमवार अवकाश, सही निर्णय
सोमवार को अवकाश की घोषणा करना सही निर्णय है, क्योंकि इस दिन शहर में सवारी के कारण अधिक भीड़ रहती है। कई बार हम फंस चुके हैं, ऐसे में बच्चों के साथ रिस्क रहती है, लेकिन रविवार को स्कूल लगाए जाने पर एक बार अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।


