
हनीट्रेप में फंसाकर रुपए ऐंठने की कोशिश, पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज। सूरतगढ़ में हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से रुपए ऐंठने वाले गिरोह की दो महिलाओं को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को थाना में मामला दर्ज किया है। आरोपी महिलाओं ने एक छात्र को बंधक बनाकर उसे रेप के केस में झूठा फंसाने की धमकी देते हुए 35 हजार रुपये की मांग की थी। सिटी थाना पुलिस के अनुसार गांव सहजरासर निवासी 25 वर्षीय महेंद्रदास स्वामी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह सूरतगढ़ में रहकर कोचिंग कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि उसके दोस्त मुकंददास पुत्र बीरबल दास निवासी नाथवाना, जो कि सूरतगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रहा है, उसका फोन आया और बताया कि उसे इंद्रा देवी और सोना देवी उर्फ सोनू नामक महिलाओं ने एक घर में बंधक बनाकर रोक रखा है और रुपए की मांग कर रहे हैं। पीडि़त मुकुंददास के मुताबिक वह पहले सोना देवी के घर के पास किराए पर रहता था। इसलिए सोना देवी से उसकी जानकारी के कारण बहाने से उसे घर पर बुला लिया। इसके बाद उसकी एक अन्य महिला साथी इंद्रा देवी और आनंद उर्फ नंदू नाम के युवक ने उसे बंधक बनाकर रुपए नहीं देने की एवज में बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दे रहे हैं। दोनों आरोपी महिलाओं ने महेंद्र दास को बार-बार रुपए लेकर आने का कहा। फोन पर पीडि़त मुकंददास ने बताया कि यह लोग उसके साथ मारपीट भी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने महेंद्र दास द्वारा बताए गए पते ठिकाने के आधार पर दबिश देते हुए महिला इंद्रा देवी और सोनू को पकड़ लिया, जबकि नंदू नाम का युवक पुलिस के आने की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया। एसआई मान ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 384, 342, 327, 323 और 34 आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।


