फोर्ट स्कूल में बनेगी 25 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी, 35 हजार लोगों को होगा लाभ

फोर्ट स्कूल में बनेगी 25 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी, 35 हजार लोगों को होगा लाभ

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने किया शिलान्यास
खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने शहरी वृहद पुनर्गठित जलप्रदाय योजना के तहत राजकीय फोर्ट स्कूल में बनने वाले उच्च जलाशय का शनिवार को शिलान्यास किया। इस पर 242 लाख रुपए व्यय होंगे। इसकी क्षमता 25 लाख लीटर होगी तथा टंकी आसपास के क्षेत्र के लगभग 35 हजार लोगों की पेयजल आवश्यकता को पूरा करेगी।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि शहर की वर्ष 2052 तक की आवश्यकताओं को ध्यान रखते हुए 642 करोड़ रुपए की योजना से जुड़े कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। इसके तहत 15 नई टंकियां, दो फिल्टर प्लांट तथा दो बड़े जलाशय बनाए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 6 करोड रुपए की लागत से दो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं। शहर में आधारभूत सुविधाओं का विकास हो रहा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगे भी इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल ने वृहद पेयजल योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने आभार जताया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता नफीस खान मौजूद रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |