
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पूर्व सीएम राजे को नहीं मिला तवज्जो! न उदबोधन हुआ और न ही मोदी ने नाम लिया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीकानेर नौरंगदेसर से करीब पच्चीस सौ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इन सबके बीच पूरे कार्यक्रम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का उदबोधन नहीं होना भी राजनीति गलियारे में चर्चा का कारण बना हुआ है। दरअसल मंच पर राजस्थान भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया, सबसे पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने साफा पहनाकर स्वागत किया, उसके बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम पुकारकर मोदी को अभिनंदन पत्र देने की बात हुई तो वसुंधरा अभिनंदन पत्र लेकर मोदी को दिया। इस दौरान गौर करने वाली बात यह थी कि वसुंधरा राजे जब मोदी को अभिनंदन पत्र दे रही थी तो मोदी ने वसुंधरा राजे से मुंह मोड़कर अभिनंदन पत्र लिया, आंख तक नहीं मिलाई और ना ही मोदी ने अपने पूरे भाषण में वसुंधरा राजे का नाम लिया। इतना ही नहीं, वसुंधरा राजे की कुर्सी भी मोदी की कुर्सी से दूर लगाई गई। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा की राजस्थान में लोकप्रिय नेता हैं, और 10 साल मुख्यमंत्री रहीं हैं, उनकी मोदी व भाजपा नेताओं द्वारा की गई उपेक्षा चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि मंच पर भाषण केवल तीन ही लोगों का हुआ, जिसमें एक नरेन्द्र मोदी खुद शामिल है। इसके अलावा कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के अलावा किसी नेता का भाषण नहीं हुआ। जबकि पूर्व सीएम प्रदेश में बड़े औदे की राजनेता है। ऐसे में यह कहने में कोई अति श्योकती नहीं होगी कि राजे को एक बार फिर तवज्जों नहीं दी गई।


