पूरी रात बरसी बारिश:गांवो में घरों के घुसा पानी, पावर ट्रांसफार्मर जलने से नोखा शहर में पावर सप्लाई बाधित

पूरी रात बरसी बारिश:गांवो में घरों के घुसा पानी, पावर ट्रांसफार्मर जलने से नोखा शहर में पावर सप्लाई बाधित

बीकानेर। चारों ओर कीचड़, दलदल, गड्ढा व जलभराव, न आने का रास्ता न ही जाने का। बारिश के इस मौसम में नोखावासी राम भरोसे हैं। शुक्रवार रातभर हुई बारिश ने हालात और खराब कर दिए हैं। वहीं पांचू में भी लोगो के घरों में पानी भरने से हालत विकट हो गया। ग्रामीण घरों से पानी मे देर रात तक जुटे रहे। वही लोगों ने कई बार प्रशासन से घरों में घुसे पानी की समस्या का समाधान करवाने का अनुरोध किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
बताया जा रहा है कि प्रशासन बीकानेर दौरे पर आ रहे नरेंद्र मोदी के दौरे में व्यस्त है। इस वजह से मजबूरन इन मकानों में रहने वाले लोग राम भरोसे हैं। वहीं नोखा जल जीवन मिशन के तहत गलियों में डाली जा रही पाइप लाइन के कार्य के कारण गलियों में कीचड़ फैल गया। वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कई बार वाहन भी इन कीचड़ में फंस गए। लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं सुबह 10.30 बजे समाचार लिखे जाने तक बिजली कटौती भी जारी रही।
ा।
पावर ट्रांसफार्मर जला, एक एक घण्टे मिलेगी सप्लाई
नोखा शहर के 33द्म1 जीएसएस में पावर ट्रांसफार्मर जल जाने से विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। विद्युत अधिकारियों ने बताया कि नोखा शहर जीएसएस में 5-5 रूङ्क्र के 2 पावर ट्रांसफॉर्मर्स लगे हुए हैं जिनमें एक पावर ट्रांसफार्मर जल गया है जिससे दूसरे ट्रांसफार्मर से शहर जीएसएस से जुड़े सभी जोरावरपुरा, सदर बाजार, मोहनपुरा, सुजानगढ़ रोड़ व क्क॥श्वष्ठ फ़ीडर्स की सप्लाई को एक ही ट्रांसफार्मर से जोडक़र के सभी फ़ीडर्स को 1-1 घण्टे के अंतराल से विद्युत सप्लाई दी जायेगी। नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने तक यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। शहर के रानोराव व रिक्को जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्रों की सप्लाई पूर्णतया सुचारू रहेगी। नोखा शहर जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में ही सप्लाई बाधित रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |