
गोल्ड मेडल जीतकर रेखा ने बढ़ाया बीकानेर का मान, अब नेशनल चैंपियनलशिप में करेगी प्रतिनिधित्व






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऑल इंडिया इंटर रेलवे पावन लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बीकानेर की रेखा ने शहर का मान सम्मान बढ़ाया है। रेखा ने 69 किलो भार वर्ग में 497.5 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस गोल्ड मेडल का श्रेय रेखा ने अपने कोच जुपिंदर सिंह और अपने माता पिता को दिया। कोच जुपिंदर सिंह ने बताया कि रेखा अब उत्तराखंड के काशीपुर में होने वाली सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लेगी।


