
पड़ौसी महिला व उसकी बेटी के कारण की युवक ने आत्महत्या





बीकानेर। शहर के गंगाशहर थानान्तर्गत सोमवार सुबह एक युवक ने रेल के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है मृतक चौधरी कॉलोनी में रहने वाला मुखराम विश्नोई का पुत्र कैलाश राड था। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई रिछपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके भाई कैलाश को उसके पड़ौस में रहने वाली लिछमा,उसकी बेटी व जंवाई नेतराम तंग व परेशान करते थे तथा पैसे मांगते थे। पैसे न देने की स्थिति में थाने में मामला दर्ज करवाने की धमकी तक देते थे। जिससे तंग आकर कैलाश आत्महत्या करने को मजबूर हुआ। पुलिस ने परिवादी के रपट के आधार पर लिछमा,उसकी बेटी व जंवाई नेतराम के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |