सफेदपोश लोग और उनकी काली करतूतें आई सामने, कांग्रेस से जुडे नेता पर हनीट्रेप का आरोप

सफेदपोश लोग और उनकी काली करतूतें आई सामने, कांग्रेस से जुडे नेता पर हनीट्रेप का आरोप

हनुमानगढ़/ संगरिया. एक प्रोडॅक्ट बेचकर कमाई का लालच दिखाकर एक महिला ने कथित गिरोह के जरिए होटेल में बुलाकर हनीट्रेप में फंसा कर एक जने की आपत्तिजनक फोटो खींच ली। उससे 11 लाख रुपए मांगे लेकिन सौदा 4.50 लाख में तय होने पर खाली चैक, स्टांप व प्रनोट भी लिखवाया। निर्धारित समय पर रकम नहीं आने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। ऐसा सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कस्बा के वार्ड सात निवासी हनुमान (30) पुत्र मोहनलाल ने थाने में कई जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस प्रकरण में आरोपी सफेदपोश हैँ। एक आरोपी कांग्रेस का ब्लॉक मीडिया प्रभारी है ओर पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है। अन्य आरोपी भी कथित तौर पर शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं।
हनुमान ने पुलिस को बताया कि बेरोजगार होने से उसे काम की तलाश थी। करीब 15 दिन पहले व्यापार के लिए पिता की सम्पत्ति बेची। 22 जून को बबीता नामक एक लडक़ी का व्हाटï्सेप कॉल आया। जिसने कहा वह एलोविरा प्रोडॅक्ट बेचती है। महीने की अच्छी कमाई होती है। वह भी इसे बेचने का काम करेगा तो फायदा होगा। उसकी बातों में आने पर वह लगातार उससे बातें करने लगी। 28 जून को प्रोडॅक्ट के बारे में बात करने साहिल पैलेस बुलाया। शाम करीब छह बजे मिलने गया। लडक़ी ने अपनी फोटो पहचान के लिए भेजी। कमरा नंबर 201 में बातचीत हुई। कोल्ड ड्रिंक पीते ही नशा सा छा गया। रात करीब आठ बजे आए आदमी व औरत उसे जबरन पकडक़र बाहर ले आए। जहां एक कार में पंकज सोनी पत्रकार बैठा था। वे कार में बैठाकर रतनपुरा की तरफ चल पड़े। थोड़ी दूर चलने के बाद पवन सोनी पत्रकार को भी बुला लिया। वह भी कार में बैठ गया। बबीता दूसरी कार में बैठ गई। कार पंकज चला रहा था। नगराना टोल नाका की ओर जाकर उसके साथ वापिस हरियाणा की तरफ आए और पैट्रोल पंप पर तेल डलवाया। जिसके रुपए उससे लिए। वहां से टीबी रोड पर उससे मारपीट की।
बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने व खींची गई कुछ फोटो वायरल कर समाज में अपमानित करने की धमकी देते हुए 11 लाख रुपए मांगे। लंबी जद्दोजद के बाद साढ़े चार लाख रुपए तय हुए। जिसके लिए समय मांगने के बदले खाली चैक व स्टांप मांगे । अपने दोस्त दिलीप कुमार पुत्र राममूर्ति को बुलाकर घर से पुराने स्टाम्प पेपर, प्रनोट, बैंक ऑफ बड़ौदा का खाली चैक तथा आईडी मंगवाई। जिन्हें हस्ताक्षरित कर पंकज सोनी को सुपुर्द किए। आरोप लगाया कि गिरोह बनाकर बबीता ने कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक ब्लैकमेल करने के दुराश्य से घटना की है। अब पंकज के फोन आ रहे हैं। उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने धारा 384, 327, 388, 389, 143 आईपीसी में मामला दर्ज किया है। इसकी जांच एसआई लक्ष्मण सिंह कर रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |