
पहले रोडवेज बस पलटी, फिर अंतिम संस्कार में मधुमक्खियों ने किया हमला, 80 घायल





सीकर/रींगस. राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे के नजदीकी महरौली गांव में एक परिवार को दुर्घटनाओं की दोहरी मार ने दहला दिया। यहां सांवरमल नाम के शख्स की मंगलवार को कार पर रोडवेज बस पलटने से मौत हो गई। हादसे में दर्दनाक मौत के बाद बुधवार को उसका शव अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट ले जाया गया। पर जैसे ही शव को अर्थी से नीचे रखा, वैसे ही मधुमक्खियों ने मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें परिजनों सहित 80 लोग घायल हो गए। जिन्हें महरौली सीएचसी ले जाया गया। जहां गंभीर हालत होने पर दो लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।
मची अफरा- तफरी, भाग छूट लोग
अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से अंत्येष्टि स्थल पर अफरा- तफरी मच गई। बचने के लिए लोग इधर- उधर भागने लगे। जिससे एकबारगी अंत्येष्टि कर्म भी रुक गया। मधुमक्खियों के शांत होने पर करीब एक घंटे बाद मृतक की अंत्येष्टि हुई।
टायर फटने से पलट गई थी बस
जानकारी के अनुसार सांवरमल (42) पुत्र लालचंद की मौत मंगलवार को टोंक में रोडवेज बस पलटने से हुई थी। कोटा जाते समय देवली के पास एक रोडवेज बस का टायर फटने से वह उसकी कार पर पलट गई थी। दुर्घटना में सांवरमल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

