
5-6 जुलाई को इन जिलों में रहेगा मानसून का असर, मौसम विभाग ने सुबह-सुबह जारी की चेतावनी…






प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कुछ दिनों के लिए कमी नजर आई थी। हालांकि कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने मानसून के लिए अभी-अभी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं की वजह से पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर, भरतपुर के कुछ हिस्सों में 5-6 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। राजस्थान में इस बार बारिश ने जमकर मेहर बरसाई हैं। प्रदेश में जून माह में बरसात ने रेकॉर्ड तोड़ दिया हैं। इस साल जून महीने में अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की है। मौसम केंद्र जयपुर आंकड़ों के मुताबिक जून महीने में कुल 156.9 एमएम बारिश दर्ज की गई जो औसत से 185 प्रतिशत अधिक है। जबकि जून माह में वर्ष 1901 से आज तक दर्ज सर्वाधिक बारिश का रेकॉर्ड है। इससे पहले वर्ष 1996 में जून माह में सर्वाधिक बारिश 122.8 एमएम दर्ज की गई थी। इस साल वर्ष 1996 का रेकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग ने अभी-अभी येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अजमेर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़ जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।


