चौखूंटी पर लगाया जाम,लोगों में रोष

चौखूंटी पर लगाया जाम,लोगों में रोष

बीकानेर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 71 में लंबे समय से खुले पड़े नाले को कवर नहीं होने से आक्रोशित वार्डवासियों ने चौखूंटी पुलिये पर जाम लगा दिया। पार्षद प्रफुल्ल हटीला की अगुवाई में लगाये गये जाम में लोगों ने रोष जताया कि लंबे समय से यह नाला आम आवाम के लिये जी का जंजाल बना हुआ है। हालात ये है कि आएं दिन यहां पशु गिर कर चोटिल हो जाते है। यहीं नहीं बरसाती मौसम में यह नाला राहगीरों के लिये परेशानी का सबब बना रहता है। यह गंदला नाला खुला रहने से बीमारियों का घर बना हुआ है। गर्मियों में इस नाले के चलते मच्छरों की भरमार होती है जो क्षेत्रवासियों को बीमारियों की चपेट में लेते है। पार्षद हटीला ने बताया कि निगम को अनेक बार ज्ञापन देने और धरना प्रदर्शन करने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए है। उन्होंने कहा कि सोमवार को नाले के पास बनी सड़क धसक जाने से एक ट्रेक्टर धस गया और यातायात बाधित हो गया। हटीला ने कहा कि समय रहते नाले का कवर नहीं किया गया तो मोहल्लेवासी आरपार की लड़ाईं लडऩे को तैयार है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |