
बीकानेर: महिला से मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप, पति ने दर्ज कराया मामला






बीकानेर। पत्नी के साथ मारपीट करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाए हुए एक पति ने नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है। पति ने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार दोपहर को वो मजदूरी के लिए गया हुआ था, उसकी पत्नी गाय को लाने के लिए जा रही थी। जब उसकी खेत के नजदीक पहुंची, इतने में गांव के ही लूण सिंह, मदन सिंह ने उसकी पत्नी को जबरदस्ती रोक लिया। पति ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की नियत से उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी का हाथ पकड़कर घसीटा, इस दौरान उसकी पत्नी के कपड़े भी अस्त, व्यस्त हो गए। आरोपी पत्नी के 100-110 रुपए भी छीनकर ले गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद वो घर पहुंचा और पत्नी को लेकर नोखा अस्पताल लेकर गया। गंभीर चोट होने के कारण उसे बीकानेर रेफर कर दिया। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।


