
एक मां ने अपने ही बेटे पर लगाया चोरी का आरोप, मुकदमा दर्ज कराया






खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक मां ने अपने ही बेटे पर चोरी का आरोप लगाते हुए गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। दरअसल, चौपड़ा बाड़ी गंगाशहर में रहने वाली निर्मला देवी ने अपने बेटे गणेश पुत्र नवरतन दैय्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। निर्मला देवी ने चोरी की घटना 18 जून को दिन में होना बताया है। परिवादिया ने बताया कि आरोपी के पास अलमारी की चाबी पता थी। जिसके चलते आरोपी ने चाबी से अलमारी खोलकर सोने-चांदी के आभूषण व 50 हजार रूपए नकदी चोरी करके ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


