पवन व्यास होंगे बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष

पवन व्यास होंगे बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष

बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा को नए नेतृत्व के अध्यक्ष पद पर पवन व्यास व सचिव पद पर चंद्रेश पारीक का चयन किया गया इस अवसर पर ष्ठक्रक्र गौरव मूंधड़ा ने बताया कि पवन व्यास, जो अभी तक संगठन के सदस्य रहे हैं, अब रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। वह समाज सेवा में उनकी अनुभवशाली और नेतृत्व क्षमता की शानदार उपस्थिति के कारण चयनित हुए हैं। चंद्रेश पारीक इस संगठन के नए सचिव नियुक्त हुए हैं। उन्होंने संगठन में अपने सामथ्र्य और उत्साह के कारण मन्यता प्राप्त की है। पवन व्यास ने बताया कि रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा ने समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस संगठन द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। पूर्व अध्यक्ष मणिशंकर द्वारा बताया गया कि पवन व्यास और चंद्रेश पारीक इस नए पद को सम्मानिती और जिम्मेदारी के साथ संभालेंगे और संगठन के पूर्व नेतृत्व की उपस्थिति और मार्गदर्शन के साथ, सदस्यों के सहयोग को भी भुनाएंगे। सभी सदस्यों द्वारा नए अध्यक्ष पवन व्यास और सचिव चंद्रेश पारीक को उनके नये पदों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई । हमें आशा है कि वे संगठन के उच्चतम मानकों का पालन करेंगे और आपसी सहयोग बढ़ाएंगे, ताकि रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा अपने समाज में और विस्तार से महत्वपूर्ण कार्यों को संचालित कर सके ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |