राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश,नदियों का जलस्तर बढ़ा; तीन दिन नया सिस्टम होगा एक्टिव, पूर्वी राजस्थान होगा तरबतर

राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश,नदियों का जलस्तर बढ़ा; तीन दिन नया सिस्टम होगा एक्टिव, पूर्वी राजस्थान होगा तरबतर

जयपुर । राजस्थान के पूर्वी हिस्से झालावाड़, बारां एरिया में रविवार को तेज बारिश हुई। जोरदार बारिश से यहां आहू, कालीसिंध समेत कई छोटी-बड़ी बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया। बारां, झालावाड़, कोटा और मध्य प्रदेश से लगते कई गांवों से गुजर रही इन नदियों में जलस्तर बढऩे से पुलिया और रपटों से लोगों की आवाजाही बंद हो गई। वहीं सोमवार सुबह शेखावाटी अंचल के कई इलाकों में भी बारिशहुई।मौसम विभाग ने आज राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पडऩे की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही अगले दो दिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने और हल्के बादल छाने की संभावना है, जिससेगर्मी और उमस बढ़ेगी।
झालावाड़ में 7 इंच बरसातपिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो झालावाड़ के गागरीन में 180रूरू (7 इंच) बारिश दर्ज हुई है। इससे यहां से गुजरने वाली बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया। भीमसागर बांध, पिरावा, परवन डेम पर भीएक से लेकर दो इंच तक बरसात हुई। बारां जिले के शेरगढ़ एरिया में भी कल 75रूरू बरसात रिकॉर्ड हुई।इन जिलों में भी हुई अच्छी बारिश
राजधानी जयपुर, सीकर, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, उदयपुर, नागौर, धौलपुर, चित्तौडग़ढ़ में भी कल देर शाम से आज सुबह तक कई जगह बरसात हुई। जयपुर, सीकर एरिया में आज तडक़े हल्की से मध्यमबारिश हुई। अजमेर के सरवर, जयपुर के फागी, नागौर के जायल, सीकर शहर, टोंक के मालपुरा में एक-एक इंच बारिश दर्ज की गई।
मध्यप्रदेश व आसपास क्षेत्र में कई दिनों से हो रही बारिश के चलते मध्य प्रदेश की ओर से आने वाली नदियों में भारी उफान है। शनिवार को दिन भर और रविवार को हुई तेज बारिश के बाद रेपी नदी उफानपर आ गई। इसके कारण लोगों का संपर्क देवरी से टूट गया।
पानी का बहाव इतना तेज था कि नदी को पार करते समय एक दर्जन से अधिक गोवंश नदी में बह गए। इसके अलावा बारां क्षेत्र के होड़ापुरा के पास बहने वाली नदियों में भी 2 फीट से अधिक चादर चल रहीहै।
बीसलपुर बांध का गेज बढ़ा
टोंक के मालपुरा, टोडारायसिंह, लाम्बा हरिसिंह समेत कई एरिया में हुई बारिश से बीसलपुर बांध में भी जलस्तर बढ़ गया है। त्रिवेणी नदी का जलस्तर भी 2.80 मीटर पर है। इसके कारण बांध का गेज आज313.25 से बढक़र 313.27 आरएल मीटर तक पहुंच गया।
अब आगे क्या?मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज और कल राजस्थान में कोई नया सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिससे तेज या भारी बारिश हो। पश्चिमी हवाओं का असर अभी ज्यादा है, जिसके कारण 3 से 5 जुलाई को अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा और गर्मी के साथ उमस बढ़ेगी।6 जुलाई से एक नया सिस्टम विकसित होगा, जिसका असर पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में देखने को मिलेगा। भरतपुर, कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकतीहै। इस सिस्टम का असर राज्य में 2-3 दिन बने रहने की संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |