Gold Silver

बीकानेर संभाग: रेस्टोरेंट की आड़ में बेच रहा था शराब, पुलिस ने छापा मारकर पकड़े 48 पव्वे शराब

श्रीगंगानगर। शहर के एसएसबी रोड पर रात पुलिस ने छापा मारकर एक रेस्टोरेंट पर शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी यहां चाय नाश्ते की दुकान चलाता था। इसकी आड़ में वह यहां लोगों को शराब भी परोसता था। जवाहर नगर थाना पुलिस को जानकारी मिली तो रविवार रात करीब आठ बजे पुलिस इस रेस्टोरेंट पर पहुंची। मौके पर पुलिस को देख दुकान संचालक घबरा गया। तलाशी ली तो 48 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में वह मौके पर मिली शराब के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया। कार्रवाई जवाहर नगर थाने के एएसआई कंवरपाल ने की। रविवार रात गश्त के दौरान उन्हें एसएसबी रोड पर एक दुकान पर शराब बिकने की जानकारी मिली। इस पर मौके पर दबिश दी तो नागौरी कॉलोनी का रहने वाला महावीर पुत्र संपतराम पुलिस को देखकर घबरा गया। वह मौके पर देशी शराब बेचते हुए मिला। उससे पूछताछ की तो वह शराब लाने के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाया। उसके पास शराब बिक्री के 2800 रुपए भी मिले। पुलिस ने बरामद शराब कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे शराब के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। वह कितने समय से इस इलाके में शराब का कारोबार कर रहा है, इस बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

Join Whatsapp 26