
छात्रा की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन, इन अधिकारियों को किया शामिल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में नाबालिग स्कूली छात्रा के अपनी शिक्षिका के साथ गायब होने के मामले में नाबालिग छात्रा की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम में श्रीडूंगरगढ़ में लंबे समय तक थानाधिकारी रह चुके वेदपाल शिवराण को भी शामिल किया गया है, क्योंकि ये इस क्षेत्र अच्छी खासी पकड़ भी रखते है। जानकारी के अनुसार मामले में छात्रा की तलाश के लिए एसपी तेजस्वनी गौतम ने एडिशनल एसपी दीपक शर्मा के सुपरविजन में एवं श्रीडूंगरगढ़ सीओ रामेश्वरलाल सहारण के नेतृत्व में सीओ गंगाशहर मुकेश कुमार सोनी, नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण एवं गंगाशहर थानाधिकारी नवनीतसिंह को शामिल करते हुए टीम का गठन किया है।


