Gold Silver

खेत में काम कर रही महिला से छेड़छाड़, बेटे को गाड़ी से कुचलकर मारने का किया प्रयास, सात लोग नामजद

खुलासा न्यूज। चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में खेत में 45 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ करने और मौके पर पहुंचे उसके बेटे से मारपीट कर गाड़ी से कुचलकर जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। महिला की रिपोर्ट पर 7 नामजद के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है।

महिला थाने के एएसआई रामचन्द्र चेतीवाल ने बताया कि दूधवाखारा थाना क्षेत्र के एक गांव की 45 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी कि गांव में उनका खेत काश्त किया हुआ है। जब वह शनिवार सुबह खेत गई थी तो वहां गोविन्द सिंह, जस सिंह, ओमपाल, राम सिंह, सुप्यार सिंह, अर्जुन सिंह और शुभकरण सिंह मौके पर पहुंचे। खेत पर कब्जा करने की नियत से काश्त किए गए खेत में दोबारा ट्रैक्टर चलाकर जोतने लगे। जब महिला ने मना किया तो जससिंह ने उसके बाल पकड़कर घसीटा और थप्पड़ मारे। उसके सिर की ओढऩी फाड़ दी और अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ करने लगे। शोर मचाने पर उसका बेटा वहां आया। तब सभी ने उसके बेटे के साथ मारपीट की और पकड़कर गाड़ी के नीचे दबाकर मारने की कोशीश की। दोनों मां-बेटा जान बचाकर वहां से अपने घर आए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26