कीटनाशी के असर से बुजुर्ग महिला की मौत, खेत में बेटे को खाना देने गई थी

कीटनाशी के असर से बुजुर्ग महिला की मौत, खेत में बेटे को खाना देने गई थी

खुलासा न्यूज। जैतसर इलाके के गांव पांच एसडीएम में खेत में कीटनाशी के असर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला का बेटा खेत में फसलों पर कीटनाशी का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान महिला का खेत में आना हुआ। वह खेत में कुछ ही देर रुकी। इसी दौरान कीटनाशी का असर उस पर हो गया और खेत में गिर पड़ी। उसे जैतसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। श्रीगंगानगर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

खेत में किया था पेस्टिसाइड्स का छिड़काव

गांव पांच एसडीएम में किसान हरनेकसिंह अपने खेत में छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान उसकी मां जोगिंद्रो बाई (70) उसे खाना देने के लिए खेत पहुंची। हरनेक उस समय खेत में छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान जोगिंद्रो बाई खेत में कुछ समय तक रुकी तो पेस्टिसाइड्स का उस पर असर होने लगा। इससे वह खेत में गिर पड़ी। हरनेक ने उसी समय आसपास के किसानों को बुलाया और जोगिंद्रो बाई को जैतसर के सरकारी अस्पताल ले गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने श्रीगंगानगर रैफर कर दिया। श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पातल में इलाज के दौरान जोगिंद्रोबाई की मौत हो गई। मृतका के पुत्र हरनेकसिंह ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |