Gold Silver

लखासर टोल पर धरना 16वें दिन रहा जारी, कहा- अब धीरे-धीरे जवाब दे रहा धैर्य

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति द्वारा मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व में टोल के 20 किमी दायरे के गांवों को टोल मुक्त करवाने के लिए धरना लगातार जारी है धरने पर बैठे ग्रामीणो का धैर्य अब धीरे-धीरे जवाब दे रहा है। गोदारा ने बताया कि महात्मा गांधी की तरह शांति पुर्ण धरने को चलाया जा रहा है लेकिन नकारा टोल प्रशासन हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसको लेकर आज संघर्ष समिति कि आम सभा हुई, जिसमें आसपास के गांवों के लोग पहुंचे और आगामी दिनों मे भगत सिंह बनकर आर पार की लडाई लडऩे की योजना पर सहमति बनी। 20 किमी टोल फ्री होने से रोजाना श्रीडूंगरगढ से आने जाने वाले ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। आज धरने पर पूर्व प्रधान दाना राम भाम्भू, वरिष्ठ भाजपा नेता किशना राम गोदारा,श्यामसुंदर आर्य, विनोद गुंसाई,भरत सिंह राठौड़,तोलाराम जाखड मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26