
ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में दो जनों की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ट्रक और ऑटो की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। यह हादसा श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में हुआ है। जहां नेशनल हाइवे 62 पर यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार आमने-सामने से आ रहे दोनों वाहनों के बीच यह भिड़ंत हो गयी। जिसमें ऑटो चालक व एक अन्य की मौत हो गयी। हादसे के बाद ऑटो बुरी तरीके से फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची और वाहनों को किनारे कर मार्ग को खुलवाया।


