तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण नही करने एवम बी एल ओ कार्य से शिक्षको को मुक्त नही करने पर शिक्षक संघ प्रगतिशील की आक्रोश बैठक

तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण नही करने एवम बी एल ओ कार्य से शिक्षको को मुक्त नही करने पर शिक्षक संघ प्रगतिशील की आक्रोश बैठक

बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील )जिला इकाई बीकानेर की आवश्यक बैठक आज संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद पारीक की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।उक्त बैठक में जिले एवं प्रांतीय पदाधिकारी सहित तहसील अध्यक्ष, मंत्रियों ने भाग लिया । उक्त बैठक में संगठन द्वारा गत वर्ष में किये गए कर्मचारियों के एवम शिक्षकों के हित में आंदोलन एवं अन्य कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने कहा कि गत माह प्रांतीय कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की जयपुर में हुई मीटिंग के अनुसार इस वर्ष संगठन शिक्षको एवं कर्मचारियों के हितों के लिए दृढ़ता से संघर्ष करेगा वही 27 जुलाई 2023 को संगठन के प्रांतीय निर्णय अनुसार सभी जिला पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा ।उपस्थित कर्मचारियों को संगठन के सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सदस्यता अभियान चलाकर डोर टू डोर जाकर शिक्षकों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को जैसे जिला स्तर ,ब्लॉक स्तर, निदेशालय स्तर और संभाग स्तरीय समस्याओं का समाधान शिक्षा अधिकारियों से मिलकर करवा जाएगा। जिला मंत्री गोविंद भार्गव ने इस वर्ष सदस्यता अभियान पर विशेष जोर देने की बात कही जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने कहा कि 27 जुलाई को तृतीय श्रेणी के स्थानांतरण नही करने,शिक्षको को बीएलओ कार्य से मुक्त नही करने के संबंध में धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।संगठन के प्रदेश वरिष्ठ मंत्री गुलाब नाथ योगी ने कहा कि शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अन्य कार्मिकों को नियुक्त कर शिक्षकों को बीएलओ कार्य से पूर्ण रूप से मुक्त कर शिक्षण कार्य करने दिया जाए जिससे कि शिक्षा के स्तर में सुधार होगा।
बैठक में गुरुप्रसाद भार्गव,अशोक तंवर, टीमकू देवी, नीलम पारीक, अजय भाटी,रामचंद्र चौधरी ,गौरी शंकर शर्मा ,रमेश स्वामी ,संतोष भार्गव , आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |