Gold Silver

पशु को बचाने के चक्कर मे वाहन पलटा, बीकानेर के 6 जने घायल

बीकानेर। बीकानेर के भादरिया माताजी दर्शन करने जाते एक ही परिवार के छ:जने एक हादसे में घायल हो गये है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि भीनासर निवासी 55 वर्षीय गंगादेवी अपने परिवार के साथ निजी वाहन में भादरिया माता दर्शन करने जा रही थी। कि रामदेवरा से कुछ आगे वाहन के आगे आएं पशु को बचाने के चक्कर में वाहन पलटा खा गया। इस हादसे में 35 वर्षीय नवरतन,31 वर्षीय किरण देवी,21 वर्षीय बबलू,8 वर्षीय भावेश व 4 वर्षीय रूद्र घायल हो गये। जिन्हें वहां प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम रैफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp 26