
बीकानेर: पति ने पत्नी को जलाने की कोशिश की, शराब पीकर मारपीट करने का भी आरोप






बीकानेर। पति ने पत्नी को जलाने की कोशिश करना व उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। शिव बाड़ी निवासी महिला ने अपने पति , सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि 21 जून को उसके पति ने उसे गैस से जलाने की कोशिश की तथा शराब पीकर उसके साथ मारपीट की। घर में रखा सारा सामान तोड़ दिया व उसे घर से निकाल दिया। आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम में उसकी सास ने पति का साथ दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


