
मौसम विभाग का 7 जिलों के लिए अलर्ट, अगले 3 घंटे में होगी बारिश






प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शनिवार को बारिश का दौर थमने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। तापमान में भी 2-3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चूरू में 40.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढोतरी होगी। पांच जुलाई के आसपास पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने अभी- अभी येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक चूरू, सीकर , नागौर, अजमेर, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।


