
बीकानेर: स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की तैयारियां, ऐसे दे सकते हैं फीडबैक






बीकानेर। देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग निर्धारित करने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार नगर निगम क्षेत्र की रैंकिंग में सुधार हो, इसके लिए निगम ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 9500 अंकों का होगा। इनमें 2170 अंक सिटीजन फीडबैक के हैं। शहरवासियों की ओर स्वच्छता सर्वेक्षण टीम को दिए जाने वाले सफाई कार्यों की फीडबैक के आधार पर इस श्रेणी में अंक प्राप्त होने हैं। नगर निगम ने एक जुलाई से सिटीजन फीडबैक प्रारंभ कर दिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हो रहे सिटीजन फीडबैक में शहरवासी क्यूआर कोड, पोर्टल और एप के माध्यम से अपना फीडबैक दे सकते हैं। सर्वेक्षण की रैंकिंग में निर्धारित 2170 अंकों में से अंक शहर को प्राप्त होंगे। निगम आयुक्त के अनुसार शहरवासी वोट फॉर योर सिटी एप, वोट फॉर योर सिटी पोर्टल, माई जीओवी पोर्टल, स्वच्छता एप , क्यू आर कोड में से किसी भी ऑनलाइन माध्यम से फीड बैक दे सकते हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के लिए कुल निर्धारित अंक 9500 हैं। इनमें 4830 अंक सफाई व्यवस्था के लिए, 2500 अंक प्रमाणीकरण के लिए और 2170 अंक सिटीजन फीडबैक के हैं।


