
आखिर ग्रामीणों ने क्यों दी कोडमदेसर भैरूजी मंदिर का गेट बंद कर विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोडमदेसर भैरूजी मंदिर बली प्रथा व शराब बंदी करने की मांग को लेकर ग्रामीणों को एक प्रतिनिधि मंडल ने कोलायत एसडीएम को ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन में बताया कि कोडमदेसर भैरूजी मंदिर पर शराब चढ़ाई जाती है। शराब पीकर कुछ लोग आये दिन गाली-गलौज और झगड़ा करते है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है, इसलिए शराब को पूर्णरूप से यहां बंद किया जाए। साथ में बली प्रथा पर भी रोक लगाई जाए। ज्ञापन में बताया कि कोडमदेसर गांव के तालाब की पाल को अवैध रूप से तोड़कर निर्माण कार्य व दुकाने बनाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही गायों के पानी पीने के बनाई खेली व स्टैंड को तोड़ दिया गया है और सरकारी संपति पर अवैध कब्जा बनाया गया है, उसे हटाया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो भैरूजी मंदिर गेट बंदकर समस्त ग्रामवासी धरना-प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में राजाराम चौधरी (आरएलपी), अशोक रामावत, भागी दास, बिरमदास, किशन दास, कानूदास, महावीर दास, कैलाश रामावत, मदन दास सहित अनेक लोग शामिल थे।


