
बीकानेर : शहर के अंदरूनी क्षेत्र में इस जगह गिरा मकान







बीकानेर। शहर में शुक्रवार शाम हुई बारिश से जर्जर मकानों को ओर नुकसान पहुंच रहा है। प्रशासन की ओर से मानसून की बारिश से पहले जर्जर मकानों को चिन्हित करने के लिए बैठकें तो की जाती है। लेकिन आगे कार्यवाही नहीं की जाती है। देर शाम हुई बारिश के दौरान शहर के अंदरूनी क्षेत्र में मकान ढह गया। जानकारी के अनुसार साले की होली चौक में एक पुराना मकान ढह गया। तेज बारिश के चलते पुराना मकान देर रात अचानक गिरा गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह मकान गिरा उस वक्त आस पास कोई मौजूद नहीं था।


