
बीकानेर: एम्बुलेंस की टक्कर से घायल व्यक्ति की मौत, इस जगह हुआ था हादसा






बीकानेर। आरटीओ ऑफिस के पास न एम्बुलेंस और टैक्सी की टक्कर में घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे ने एम्बुलेंस चालक के खिलाफ बीछवाल थाने में रिपोर्ट दी है। परिवादी सुरजीत सिंह ने बताया कि उसके पिताजी आरटीओ ऑफिस से एनओसी लेकर ऑटो में बैठकर घर आ रहे थे, तभी तेज गति से आई एम्बुलेंस ने टैक्सी को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल साथ हो गए। उन्हें इलाज के लिए पीबीएम को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मान्य हो गई। पुलिस ने एम्बुलेंस नवल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


