
बीकानेर में इस जगह पर बनेगा पुलिस इन्वेस्टिगेशन सेंटर






बीकानेर। अपराधियों से पूछताछ और जांच-पड़ताल के लिए दीनदयाल सर्किल के पास पुलिस का इन्वेंशन सेंटर (अन्वेषण केंद्र) बनेगा। इन्वेंशन सेंटर की बिल्डिंग बनाने के लिए यूआईटी निशुल्क जमीन देगी। पुलिस महकमे को इन्वेस्टिगेशन सेंटर की जरूरत है। यह वो जगह होती है जहां अपराधियों और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर राज उगलवाए जा सकें। यूआईटी इसके लिए दीनदयाल सर्किल के पास एसीबी ऑफिस के पश्चिम-उत्तर में 15125 वर्ग फीट जमीन देगी। यूआईटी ट्रस्ट की मीटिंग में इस पर निर्णय हो चुका है। दीनदयाल सर्किल के पास ही यूआईटी ने एक जनवरी, 15 को पुलिस महकमे को ट्रैफिक थाने के लिए 10767 वर्ग फीट जमीन अलॉट की थी। उसी के पास सरकारी जमीन खाली पड़ी है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने इसी जगह अन्वेषण भवन बनाने की निशुल्क जमीन उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर और यूआईटी ट्रस्ट अध्यक्ष भगवतीप्रसाद कलाल को पत्र लिखा था। ट्रस्ट ने इस पर मुहर लगा दी है।


