
जिस पर शहर को साफ-सुथरा रखने का जिम्मा, उसी निगम के मुख्य अधिकारी की गाड़ी पानी में फसी, टॉचन कर निकाला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस मानसून की दूसरी बारिश बीकानेर में शुक्रवार शाम को मूसलाधार हुई। इस बारिश ने हमेशा की तरह आज फिर प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। मानसून से पहले नालों की सफाई हो जाने के दावे भले ही किये जा रहे है, लेकिन धरातल पर दावे बारिश के बाद झूठे साबित होते नजर आ रहे है। शहर की ऐसी कोई गली नहीं जिसमें बारिश का पानी नहीं भरा हो। जगह-जगह नाले ओवरफ्लो हो गए है, जिनके वजह से कई लोग हादसों के शिकार हुए, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। देर रात होते-होते एक ऐसा वीडियो भी सामने आ गये जिसने यह साबित कर दिया कि इस शहर का कोई धणीधोरी नहीं है। जिस निगम पर शहर को साफ-सुथरा रखने का जिम्मा है उसी निगम के मुख्य अधिकारी निगम आयुक्त गाड़ी बारिश के पानी में फंस गयी। निगम आयुक्त की फंसी गाड़ी को निकालने के लिए निगम की दूसरी गाड़ी बुलानी पड़ी और फिर टॉचन कर आयुक्त की गाड़ी को पानी से बाहर निकाला। ऐसे में जरा सोचिए इस पानी में न जाने कितने आम लोग फंसे, जिन्हें वहां से निकालने वाला कोई नहीं आया, जैसे-जैसे पानी कम हुआ लोग अपने स्तर पर निकलते गए। निगम आयुक्त का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें निगम आयुक्त बैठे नजर आ रहे हैं ओ उनकी गाड़ी को टॉचन करके ले जाया जा रहा है। यह वीडियो ढ़ोला मारू होटल के पास का बताया जा रहा है। जहां पर निगम आयुक्त की गाड़ी बंद हो गयी थी।


