Gold Silver

सीकर व झुझुनूं पुलिस के सहयोग से पकड़ में आया रेप व मर्डर का मुख्य आरोपी, फरार होने के बाद बना रहा था यह योजना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला में दलित युवती से रेप और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई को सीकर व झुझुनूं पुलिस के सहयोग से बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीकानेर रेंज आईजी की ओर से आरोपी दिनेश विश्रोई पर 40 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। जिस पर आईजी बीकानेर ओमप्रकाश, एसपी बीकानेर तेजस्विनी गौतम के निर्देशों पर विभिन्न थानों की टीमों का एक्टिव किया गया। इन टीमों ने टीमों ने आरोपी के निजी जानकारी, संपर्क के लोगों का पता किया और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी। इस दौरान पुलिस को इनपुट मिला की आरोपी नवलगढ़ की साइड पर है। जिस पर पुलिस टीम ने झुझुनूं को एक्टिव किया। पुलिस टीम ने नवलगढ़ से एक संदिग्ध को दस्तयाब किया ओर पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संदिग्ध ने आरोपी के नवलगढ़ से सीकर जाने की सूचना दी। जिस पर बीकानेर पुलिस टीम ने सीकर पुलिस को भी सूचना दी। सीकर पुलिस ने एक्शन में कार्रवाई करते हुए आरोपी को दस्तयाब किया ओर बीकानेर पुलिस को सुपुर्द किया। पुलिस के अनुसार आरोपी घटना के बाद बीकानेर आ गया। जिसके बाद आरोपी नोखा, जोधपुर से होते हुए झुझुनू चला गया। जहां पर आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और अंजान लोगों से फोन लेेकर अपने से जुड़े लोगों को फोन करता रहा। इस दौरान आरोपी ने ट्रक गाडिय़ों में खलासी के रूप में काम करने की योजना भी बना रहा था, ताकि पकड़ में नहीं आ सके।
कार्यवाही करने वाली टीम में सीओ खाजूवाला विनोद, चंदन प्रकाश थानाधिकारी, पूगल थानाधिकार विकास विश्रोई, नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद, बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त, रणजीतपुरा थानाधिकारी भूपसिंह, दंतौर थानाधिकारी देवीलाल, एसआई जयकुमार, रामगोपाल, चन्द्रजीत, नरेन्द्र सिंह, दीपक यादव, महावीर, रामकुमार, गुरूसेवक आदि शामिल थे।

Join Whatsapp 26