
व्यास कॉलोनी पुलिस ने पकड़े चार चोर, नशे के लिए करते थे चोरी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दीवार फांदकर घर में चोरी का प्रयास करने के मामले में जयनाराण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 29 जून को हेमंत कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि दो बजे के करीब आरोपी उसके घर में घुसे और चोरी का प्रयास किया। इस दौरान परिवादी ने एक आरोपी को दबोच लिया ओर बाकी भाग छुटे। जिस पर पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसमें पुलिस ने मुक्ताप्रसाद निवासी महेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह, हनुमान जी मंदिर के पास कोटगेट अश्विनी पुत्र महावीर सांखला, माताजी मंदिर के पास सदर थाना क्षेत्र के कन्हैयालाल पुत्र चिरंजीलाल मोदी, काली माता मंदिर के पास रहने वाले मोहित शर्मा पुत्र अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशे के लिए दिनभर सूने मकानों की रैकी करते और रात में सेंधमारी कर चोरी करते थे।


