लखासर संघर्ष समिति की तहसीलदार व टोल अधिकारियों से हुई वार्ता नहीं बनी सहमति

लखासर संघर्ष समिति की तहसीलदार व टोल अधिकारियों से हुई वार्ता नहीं बनी सहमति

लखासर टोल मुक्त संघर्ष समिति की मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व मे तहसीलदार व टोल अधिकारियों से वार्ता हुई जिसमें संघर्ष समिति ने पूर्ण रूप से जन समस्या व जन मानस की भावना से अवगत ककरवया।
युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने बताया कि समिति की मांगों पर टोल प्रशासन ध्यान नही दे रहा है जिसके कारण धरना 14 वे दिन लगातार जारी है। टोल मुक्ति नहीं होने के कारण क्षेत्र के लोग बहुत प्रताड़ित है।
गोदारा का कहना है की डूंगरगढ़ तहसील के ग्रामीणों का खेती बाड़ी ,कृषि मंडी,सब्जी मंडी पशुओं के लिए चारा आदि आवश्यकता हेतु रोज ही टोल से होकर गुजरना पड़ता है ऐसे में लगातार टोल वसूली ग्रामीणों पर आर्थिक बोझ और कष्ट दाई बनती जा रही है।इसलिए 20 किलोमीटर दायरे के लिए टोल ग्रामीणों के लिए फ्री किया जाए ।डूंगरगढ़ उपखंड तक पहुंचने के लिए यह आम रास्ता है
। पूर्व में संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन करने पर टोल प्रबंधक व समिति के बीच समझौता हुआ था जिस पर टोल प्रबंधक द्वारा 20 किलोमीटर दायरे मे शुल्क लेना बंद कर दिया था परंतु वर्तमान में पुनः टोल प्रबंधक द्वारा यह शुल्क लिया जा रहा है जो कि असंगत है अन्याय पूर्ण है। आमजन की परेशानी को समझते हुए जल्द ही समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा ग्रामीण आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं । आज वार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता किशन लाल गोदारा,काननाथ गोदारा,कुनणाराम सारस्वत,औशो जिझासु,श्याम सुंदर सिद्ध, शिव सारस्वत,आई दान सारस्वत, औकार भाट, श्रवण सारस्वत, मनोज शर्मा,डालुराम आंवला…. मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |