आठ साल के बच्चे पर आरएएस अधिकारी के पति चढ़ाई कार, बच्चे की दर्दनाक मौत

आठ साल के बच्चे पर आरएएस अधिकारी के पति चढ़ाई कार, बच्चे की दर्दनाक मौत

बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक आठ साल के बच्चे को तेज आ रही कार ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई । एक आठ साल के बच्चे को कार चालक ने इतनी जोर से टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि कार ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था और साइकिल के साथ खड़े आठ साल के बच्चे को बेरहमी से कुचल दिया। अब पुलिस मामला दर्ज कर रही है। मृतक लडक़े विराट के नाना बिरमदेव ने बताया कि विराट घर की चौकी पर साइकिल के साथ खड़ा था। तभी सामने से पृथ्वी धवल नामक व्यक्ति तेज गति से कार लेकर आया और सीधे विराट के ऊपर चढ़ा दी। विराट चौकी पर था और टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वो कार उसी पर आ गई। उसे गंभीर चोट लगी और वो कार में फंस भी गया। बाद में कार को बेक लेकर फिर से आगे बढ़ा दिया, जिससे कार के दूसरी साइड में भी टक्कर लगी।
छुट्टियों में ननिहाल आया था विराट मूल रूप से नागौर में एफसीआई गोदाम के पास रहता है। छुट्टियों में वो अपने नाना के यहां मां कवित के साथ आया हुआ था। आज ही छुट्टियों का अंतिम दिन था। ऐसे में वापस उसे अपने घर जाना था। विराट के नाना अपने घर आए दोहिते की मौत से सदमे में है। उसकी मां भी इन दिनों बीकानेर आई हुई है।
शराब की जांच में विलंब बिरमदेव का आरोप है कि टक्कर मारने वाले पृथ्वी धवल की पत्नी आरएएस ऑफिसर है। ऐसे में पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। पृथ्वी धवल ने शराब पी रखी है या नहीं? थानाधिकारी महावीर का कहना है कि पुलिस ने सूचना मिलने के साथ ही मौके से कार जब्त कर ली है।
चार दिन में दूसरी वारदात गौरतलब रहे कि ननिहाल आएं बच्चे की सडक़ हादसे में मौत की यह पिछले चार दिनों में दूसरी घटना है। इससे पहले देशनोक थाना इलाके में भी एक बस ने 9 साल के पीयूष दान को कुचल दिया था। यह घटना देशनोक के आरओबी के पास हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने टायर फूंककर और थाने का घेराव कर विरोध जताया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |