
सीएचसी में आग, जान पर खेल जवानों ने बाहर फेंके सिलेण्डर






बीकानेर। जिले के पूगल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकाएक आग लग जाने से हडक़ंप मच गया और अफरातफरी के बीच मरीजों व परिजनों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सीएचसी स्टाफ के दो जनों ने जान पर खेलकर खिडक़ी तोड़ते हुए अंदर जाकर तीन गैस सिलेण्डर बाहर फेंके अन्यथा आग की गर्मी से यदि इन सिलेण्डर्स में विस्फोट हो जाता तो पूरे भवन को नुकसान हो सकता था। पता चला है कि खिडक़ी का कांच तोडऩे में ये दोनों नौजवान घायल भी हुए हैं। घटनानुसार बुधवार को पूगल सीएचसी के लेबर रूम में लगे एयरकंडीशनर के तार ज्य़ादा गर्म होने के बाद उन्होंने आग पकड़ ली जिससे एकबारगी हडक़ंप मच गया। आनन फानन में रोगियों, गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं को बाहर निकाला गया। फिर ग्रामवासियों व सीएचसी स्टाफ ने मिल जुलकर आग पर काबू पाया। आग से लेबर रूम को काफी नुकसान पहुँचा है। पता चला है कि सीएचसी के निर्माण कार्य के दौरान बिजली की फिटिंग में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिससे आए दिन तार आदि गर्म होते हैं और चिंगारियां निकलती रहती हैं। जानकार सूत्रों ने आशंका जताई कि यदि जल्द पूरे अस्पताल की वायरिंग की जांच करके अच्छी गुणवाा वाली बिजली फिटिंग न की गई तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। आग लगने के बाद मौके पर बड़ी तादाद में तमाशबीनों का जमघट लग गया जिन्हें बड़ी मुश्किल से घटनास्थल से हटाया गया।


