
शादी का.झांसा देकर युवक से दो युवतियां सहित चार.जनो ने लाखो रूपये हड़पे






बीकानेर। शादी का झांसा बीकानेर निवासी युवक से लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त नत्थुसर बास निवासी गणेश पुरोहित ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए नयाशहर पुलिस थाने में युपी निवासी दो युवतियों सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने शादी का झांसा देकर उससे बड़ी रकम ऐंठ ली।
परिवादी ने बताया कि आरोपियों की यह सोची समझी साजिश थी। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए आरोपित नत्थूसर गेट के बाहर भैरु कुटिया वाली रोड, बाबा रामदेव पार्क के सामने वाली नंबर दो निवासी महेन्द्र स्वामी, युपी गाजियाबाद निवासी नेहा, युपी गाजियाबाद निवासी पुजा, युपी गाजियाबाद निवासी मनोज व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


