Gold Silver

जहरीला पदार्थ पीने से महिला की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

चूरू। देपालसर रोड पर रहने वाली विवाहिता ने घर के अंदर गिलास में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया। जिससे 3 महीने की गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ गई। महिला को पति ने गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आई पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। अस्पताल में विवाहिता के पति ने बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी घर पर थी। बारिश के मौसम में कीड़े मारने के लिए एक गिलास में जहरीला पदार्थ घोलकर रखा हुआ था। जिसने बुधवार दोपहर गिलास में रखे जहरीले पदार्थ को दही समझकर पी लिया। जिससे विवाहिता को उल्टियां होने लगी। जिसकी सूचना उसके चाचा की बेटी ने दी। जिसके बाद वह घर पहुंचा तो उल्टी कर रही थी। जिससे पूछने पर उसे दही पीना बताया, लेकिन गिलास में जहरीला पदार्थ रखा हुआ था। फिलहाल विवाहिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Join Whatsapp 26