Gold Silver

एक भाई ने दूसरे पर फेंका तेजाब,झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती

बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाईयों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक भाई ने दूसरे भाई पर तेजाब फेंक दिया। जिससे गंभीर हालत में नोखा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार महावीर चौक निवासी सोहनलाल समदडिय़ा का अपने भाई के साथ पुस्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर आज एक बार फिर दोनों भाईयों में बोलचाल हो गई और नौबत हाथापाई तक आ पहुंची। इस दौरान सोहनलाल के भाई ने आवेश में आकर सोहनलाल को डराने की नीयत से तेजाब फेंका। लेकिन यह तेजाब वास्तव में सोहनलाल पर जा गिरा। जिससे वह झुलस गया और उसे झुलसी हालत में नोखा अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई।

Join Whatsapp 26