यहां हर बरसात में ओवरफ्लो हो जाता है नाला, गंदे पानी व कीचड़ से परेशान लोग, समस्या का स्थाई समाधान नहीं

यहां हर बरसात में ओवरफ्लो हो जाता है नाला, गंदे पानी व कीचड़ से परेशान लोग, समस्या का स्थाई समाधान नहीं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के विवेक नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संख्या 4 के निकट हर बरसात में यहां से गुजर रहे नाले का पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य सडक पर आ जाता है जो चार या पांच दिन तक नहीं सूखता। जिससे मौहल्ले वासियों और यहां स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पडता है। इस नाले की समस्या के बारे में स्थानीय पार्षद, विधायक, वार्ड प्रतिनिधि सहित सभी को अवगत करवाया गया लेकिन जल भराव की समस्या आज भी जस की तस है। यहां तक की बरसात के समय स्थानीय प्रशासन के कंट्रोल रूम को भी सूचित किया गया लेकिन उनके प्रतिनिधि स्थिति का जायजा लेने तक नही आए। स्थानीय बाशिंदों द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों को भी रोज नाले की सफाई करने का बोला जाता है लेकिन सफाई तक नहीं की जाती यदि भूले भटके कोई सफाई कर भी जाए तो कचरा बाहर ही छोड जाते हैं और जवाब मिलता है कि गाडी आ रही है कचरा एकत्रित करने। वह कचरा दो चार दिन में फिर बरसात होने पर बहकर आसपास के घरों के आगे जमा हो जाता है। इस समस्या के बारे में स्थानीय पार्षद को सूचित करते हैं तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलता।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |