Gold Silver

10 साल की बच्ची फंदे पर लटकी मिली, परिजनों का आरोप- पड़ोस के युवक ने किया रेप

खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर इलाके के समेजा में गुरुवार को एक दस साल की बच्ची के फांसी के फंदे पर लटकने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर बच्ची से रेप करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद बच्ची फंदे पर लटकी मिली। छोटी सी बच्ची के फंदे से लटकने पर कई सवाल खड़े हो गए है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना के समय घर पर दस साल की बच्ची और उसका पांच साल का भाई अकेले थे। बच्ची का पिता किसी दुकान में नौकरी करता है। वह सुबह करीब नौ बजे दुकान चला गया था। मां और दादी के पास बच्ची थी। कुछ देर बाद बच्ची की मां और दादी खेत चले गए। इस दौरान बच्ची का भाई आस-पास खेलने लगा। पड़ोस के मकान में रहने वाली महिला ने बच्ची को अपने घर बुलाया। आरोप है कि वहां पर दो-तीन युवक थे। उनमे से एक युवक ने बच्ची के साथ रेप किया। घटना के कुछ देर बाद जब बच्ची की मां और दादी खेत से लौटे तो बच्ची फंदे पर लटकी मिली। चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। समेजा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजनों ने बच्ची के साथ पड़ोस के युवक के रेप करने और बच्ची के खुद फांसी लगाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बच्ची ने फांसी कैसे लगाई, या मामले में कुछ और तथ्य हो तो वे जांच के बाद ही स्पष्ट होंगे।

Join Whatsapp 26