कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी

कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी

खुलासा न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट की फटकार के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक बार फिर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के सवालों की जांच की थी। जिसके बाद बोर्ड ने अब 2 सवालों में से एक सवाल को सही मानते हुए बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। इसके बाद 300 से ज्यादा पदों पर एक बार फिर उम्मीदवारों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के 2 सवालों को लेकर अभ्यर्थियों ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के पेपर 2 में प्रश्न संख्या 6 और 18 के सभी साक्ष्य (IIT,NIT, पुराने पेपर) बोर्ड में दे दिए गए थे। कोर्ट ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को 6 सप्ताह में कमेटी का गठन कर जवाब मांगा था। वहीं अब बोर्ड की BCA कमेटी ने दो में एक सवाल को सही मानकर एक बार फिर 600 उमीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया है। बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा में सिर्फ 7069 अभ्यर्थियों को ही पास किया है। इनमें नॉन टीएसपी एरिया के 6873 और टीएसपी एरिया के 196 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि नॉन टीएसपी एरिया की 8974 और टीएसपी एरिया की 888 पोस्ट के लिए परीक्षा हुई थी। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 9862 पोस्ट और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक की 295 पोस्ट मिलाकर कुल 10 हजार 157 पोस्ट के लिए 18 और 19 जून 2022 को परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें 2 लाख 52 हजार कैंडिडेट्स शामिल थे। लेकिन 40% कटऑफ की वजह से अब बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 2793 पोस्ट खाली रह गई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |