बीकानेर:डूबने से युवक की मौत

बीकानेर:डूबने से युवक की मौत

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील के महाजन में नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक नहर में नहा रहा था कि अचानक डूब गया। जिससे रातभर तलाशने का प्रयास जारी रहा। युवक का शव शनिवार सुबह पुलिस ने बरामद किया। थाना प्रभार ईश्वर सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय राकेश पुत्र रेंवतराम सांसी महाजन में अपने ननिहाल आया था,जो परिवार के कुछ युवकों के साथ नहाने के लिये कंवरसेन लिफ्ट नहर में उतर गया और पांव फिसलने से डूब गया। हालांकि ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका तथा अंधेरा हो जाने के कारण उसकी लाश भी नहीं मिली। शनिवार सुबह नहर में उसकी लाश तैरती हुई ऊपर आ गई जिसे बरामद कर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp 26