
शाम चार बजे से लापता है 13 वर्षीय कमल, किसी को मिले तो परिजनों को दें सूचना






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लालगढ़ स्टेशन के पास बीकानेर रहने वाला 13 वर्षीय कमल माली पुत्र अशोक माली चार दोपहर चार बजे से लापता है। परिजनों का कहना है कि कमल 27 जून की शाम को चार बजे बिना कुछ बताये घर से निकल गया था, जिसके बाद वापस घर नहीं आया। ऐसे में परिजन परेशान है। परिजनों का कहना है कि कमल की अंतिम लॉकेशन लालगढ़ स्टेशन के अंदर जाते हुए देखा गया है। अगर किसी को कमल मिले तो परिजनों को सूचित करें। सूचित करने वाले व्यक्ति को परिजनों की ओर से इनाम दिया जाएगा। वहीं, इस संबंध में परिजनों मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस भी अपने स्तर पर तलाश कर रही है।


